Friday, 22 February 2013

Common Certification marks in India


All the industrial standardization and industrial product certifications are governed by the Bureau of Indian Standards, the national standards organization of India, while standards for other areas (like agricultural products) are developed and managed by other governmental agencies.
The Bureau of Indian Standards (BIS) is the national Standards Body of India working under the aegis of Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution, Government of India. It is established by the Bureau of Indian Standards Act, 1986 which came into effect on 23 December 1986. BIS is a founder member of International Organisation for Standardization (ISO). It represents India in ISO,the International Electrotechnical Commission (IEC), the International Telecommunication Union (ITU) and the World Standards Service Network (WSSN)

Monday, 18 February 2013

Corporate Social Responsibility {CSR}

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी

 

Power Comes with Responsibilities

अर्थात शक्ति हमेशा जिम्मेदारियों के साथ ही मिलती है


        वर्तमान समाज में व्यापारियों और उधोगपतियों को यह शक्ति पूंजी और धन के उत्तरोत्तर विस्तार के कौशल और उत्कृष्ठ प्रबंधन क्षमता के रूप में प्राप्त है, अतः हमारे समाज के प्रति भी उनका नैतिक दायित्व बढ़ जाता है। पूंजीपतियों का यह नैतिक दायित्व है की वे केवल धनार्जन में लिप्त न रहते हुए समाज के विकाश और सामाजिक बुराइयों को दूर करने में भि आपना सार्थक योगदान दें। समाज में व्याप्त असमानता, अशिक्षा, पर्यावरणीय ह्राष और विभिन्न कुरीतियों को दूर करने में इनकी भूमिका अपरिहार्य है। इतिहास साक्षी है की विश्व के अधिकांश सामाजिक सुधार आंदोलोनो में पूंजीपति वर्ग ने प्रमुख भूमिका निभाई है। विश्व का वर्तमान स्वरुप के निर्धारण में भी उनकी महती भूमिका है। उधोगपति वर्ग कि इन्ही दायित्वों का विधिक रूप है - CSR (व्यावसायिक जगत का सामाजिक उत्तरदायित्व)
        यहाँ यह अवश्य ध्यान रखना चाहिये की यह एक दायित्व है न की कोई बोझ, अतः इसे स्वयंसेवी भाव से उसे रूप में स्वीकारना चाहिए जैसा दायित्व एक पुत्र अपने पिता के प्रति निभाता है।

Friday, 1 February 2013

कुछ सच्ची बातें

गरीब मीलों चलता है खाना खाने के लिए,
अमीर मीलों चलता है खाना पचाने के लिए।

किसी के पास खाने के लिए एक वक्त की रोटी नहीं है,
किसी के पास रोटी खाने के लिए वक्त नहीं है।